पंचायत 4 में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, विधायक जी से बतियाते दिखे बिग बी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: isntagram/theviralfever

पंचायत के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Image Source: @deepakmishra18

इस बीच टीवीएफ ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर कर फैंस की एक्साइमेंट बढ़ा दी है

Image Source: isntagram/theviralfever

पोस्ट में बिग बी पंचायत के विधायक जी यानी पंकज झा के साथ नजर आ रहे हैं

Image Source: isntagram/theviralfever

अगली फोटो मे अमिताभ पंचायत से सचिव सहायक यानी चंदन रॉय के साथ नजर आ रहे हैं

Image Source: isntagram/theviralfever

इस पोस्ट के साथ टीवीएफ ने कैप्शन लिखा कि देखो देखो कौन आया है फूलेरा में

Image Source: isntagram/theviralfever

उन्होंने आगे लिखा कि छोटी सी मुलाकात लेकिन बड़े काम की है बात

Image Source: isntagram/theviralfever

इस पोस्ट को देखने के बाद पंचायत के फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है

Image Source: isntagram/theviralfever

पंचायत के तीनों सीजन को दर्शकों ने अपना बेशुमार प्यार दिया है

Image Source: @deepakmishra18

अब बिग बी के आने से फैंस इसके नए सीजन को लेकर बेकरार हो गए हैं

Image Source: isntagram/theviralfever

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया है विधायक जी से बोल दीजिए शहंशाह आए हैं

Image Source: isntagram/theviralfever