'अमिताभ और रजनीकांत को नहीं आती एक्टिंग' साउथ स्टार ने दिया अटपटा बयान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

अमिताभ और रजनीकांत की शानदार एक्टिंग के सब दीवाने रहते हैं

Image Source: IMDb

साउथ के ऐसे ही एक एक्टर ने अटपटा सा बयान दिया है

Image Source: insta-alencierley

एक्टर एलेन्सियर ने बयान दिया है कि दोंनों को एक्टिंग नहीं आती है

Image Source: IMDb

फिल्म वेट्टैयान में अमिताभ और रजनीकांत एक साथ नजर आए थे

Image Source: IMDb

इस फिल्म में ऐलेन्सियर ले लोपेज ने जज का किरदार निभाया था

Image Source: IMDb

मीडिया से बात करते हुए ऐलेन्सियर ने अपने फिल्म के एक्सपीरिएंस को शेयर किया है

Image Source: insta-alencierley

एक्टर ने कहा कि उन्हें ऐसा एहसास हुआ कि अमिताभ और रजनीकांत को एक्टिंग नहीं आती

Image Source: IMDb

फिल्म का हिस्सा होने पर बात करते हुए कहा कि इस रोल के लिए कोई पैसा नहीं मिला

Image Source: IMDb

बल्कि मुंबई के फाइव स्टार होटल में ठहरने की जगह दी गई थी

Image Source: IMDb