बेटी को हीरोईन बनाने के लिए जबरदस्ती डाइटिंग करा रहा ये सुपरस्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: tina.ahuja

गोविंदा की बेटी टीना अहूजा बेहद ही वोकल हैं

Image Source: tina.ahuja

वे अपने एक्सपीरियंस लोगों को बताने से कभी नहीं हिचकती हैं

Image Source: tina.ahuja

टीना ने बताया कि वे अपने टीनेज में काफी हेल्दी हुआ करती थीं

Image Source: tina.ahuja

एक एक्सीडेंट की वजह एक साल कसरत न करने के चलते टीना का वजन बढ़ गया था

Image Source: tina.ahuja

इसीलिए गोविंदा अक्सर उन्हें वेट लॉस के लिए बोलते थे

Image Source: tina.ahuja

एक इंटरव्यू में टीना ने कहा कि पापा मुझे बचपन से कहते रहते थे कि फिट रहा करो

Image Source: tina.ahuja

ऐसे में टीना ने खाना-पीना छोड़ दिया था

Image Source: tina.ahuja

गोविंदा कहते थे कि उन्हें अच्छा दिखना चाहिए, वे अनहेल्दी अच्छी नहीं लगतीं

Image Source: tina.ahuja

वे आलू के पराठे से क्रैश डाइट पर आ गई थीं

Image Source: tina.ahuja

टीना ने बताया कि मैं अब उस मुकाम पर हूं जहां मैं अच्छे खाने पर फोकस करती हूं

Image Source: tina.ahuja

वे बताती हैं कि बेरीज, स्मूदी और ग्रीन जूस ,नट्स पर प्रॉपर फोकस रखती हैं

Image Source: tina.ahuja

टीना ने बताया कि उनकी मां अक्सर उनका हौसला बढ़ाती थीं और कहती थीं कि वे मोटी ही अच्छी लगती हैं

Image Source: tina.ahuja