अल्लू अर्जुन से लेकर करीना कपूर तक, किन सेलेब्स ने कैसे मनाया मदर्स डे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instantbollywood

इस दुनिया में एक मां का रिश्ता ही ऐसा है जो बेहद अनमोल है

Image Source: karanjohar

हर साल मई के महीने में मदर्स डे मनाया जाता है, वैसे तो हर दिन ही मां का होता है

Image Source: kiaraaliaadvani

लेकिन फिर भी लोग आज के दिन को अपनी मां के लिए खास बनाने की कोशिश करते हैं

Image Source: instantbollywood

आइए जानते हैं कि किस स्टार किस तरह से अपनी मां को मदर्स डे विश किया है

Image Source: instantbollywood

कियारा आडवाणी ने अपनी मां और सास की फोटो को इंस्टा स्टोरी पर लगाकर मदर्स डे विश किया

Image Source: mamaraazzi

करीना ने भी अपनी मां के लिए एक प्यारा कोटेशन शेयर कर मदर्स डे को विश किया

Image Source: mamaraazzi

करण जौहर ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर लव लव लव यू लिख कर विश किया

Image Source: mamaraazzi

अल्लू अर्जुन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां के संग खास तस्वीर शेयर की और लिखा- हैप्पी मदर्स डे मां

Image Source: mamaraazzi

सबा पटौदी ने भी मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां को लेकर पोस्ट शेयर किया है

Image Source: mamaraazzi