समर में मलाइका के इस लुक को करें फॉलो, दिखेंगे सुपर कूल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav.manglani

मलाइका अरोड़ा अपने डांस के अलावा स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं

Image Source: malaikaaroraofficial

ये अक्सर अपने एक से बढ़कर एक लुक्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं

Image Source: malaikaaroraofficial

हाल ही में एक्ट्रेस का समर लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: malaikaaroraofficial

मलाइका के इस लुक को आप भी इस समर ट्राय कर सकती हैं

Image Source: malaikaaroraofficial

एक्ट्रेस ने इन फोटोज में व्हाइट कलर का फ्रॉक पहना हुआ है

Image Source: manav.manglani

अपने लुक को और भी शानदार दिखाने के लिए इन्होंने हाथ में घड़ी कैरी की है साथ ही रेड लिप्स्टिक

Image Source: malaikaaroraofficial

मलाइका ने अपने इस लुक के साथ बालों का मेसी बन बनाया हुआ है

Image Source: manav.manglani

फैंस को मलाइका का ये लुक काफी पसंद आ रहा है और लोग इनके लुक की तारीफ भी कर रहे हैं

Image Source: manav.manglani

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल ये शो हिप हॉप इंडिया के सीजन 2 को जज कर रही हैं

Image Source: malaikaaroraofficial