मां की इजाजत के बिना कुछ नहीं करता था यह दिग्गज एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की बातों को लोग आज भी याद करते हैं

Image Source: imdb

एक बार मदर्स डे के दौरान सुभाष झा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी मां कृष्णा कपूर के बारे में बात की

Image Source: imdb

उनका कहना था कि मां का दिन सिर्फ मदर्स डे नहीं, हर दिन होना चाहिए

Image Source: imdb

उन्होंने कहा कि वो चाहे जितने भी बड़े हो जाएं, मां के लिए हमेशा बच्चे ही रहेंगे

Image Source: imdb

एक्टर ने बताया था कि मां उनकी जिंदगी के फैसले आज भी लेती थीं

Image Source: imdb

ऋषि उन्हें कहते थे अब मैं बड़ा हो गया हूं, अपने फैसले खुद लेना चाहता हूं

Image Source: imdb

लेकिन मां उनकी बात नहीं मानती थीं और वो भी मां की खुशी के लिए सब मान लेते थे

Image Source: imdb

ऋषि कपूर ने बताया कि उनकी मां उनके लिए बहुत खास थीं

Image Source: imdb

उनकी मां सेलिब्रिटी की पत्नी होने के साथ-साथ खुद भी फेमस थीं

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि उनकी मां ने घर की मुश्किलों को बहुत हिम्मत से संभाला

Image Source: imdb

ऋषि कपूर ने कहा कि उनका और उनके भाई-बहनों का बचपन मां की वजह से बहुत अच्छा बीता

Image Source: imdb