ये शख्स हैं आलिया भट्ट के होने वाले जीजा? शाहीन भट्ट ने शेयर की मिस्ट्री मैन संग तस्वीर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-ishaanmehra/shaheenbhatt

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं

Image Source: insta-shaheenb

शाहीन ने अपने मिस्ट्री मैन के साथ कुछ फोटोज शेयर की है

Image Source: insta-shaheenb

शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर ईशान मेहरा के साथ तस्वीरें साझा की हैं

Image Source: insta-shaheenb

इस पोस्ट के कैप्शन ने इस रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है

Image Source: insta-shaheenb

दरअसल शाहीन ने लिखा ' हैप्पी बर्थडे सनशाइन' जिससे उनके रिश्ते को लेकर खबरें तेज हो गई हैं

Image Source: insta-shaheenb

बता दें ईशान मेहरा एक फिटनेस कोच और इंटरनेशनल स्विमर हैं

Image Source: insta-ishaanmehra

ईशान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं जहां वे अपने वर्कआउट से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं

Image Source: insta-ishaanmehra

इसके अलावा ईशान फिटनेस से रिलेटेड ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस भी देते हैं

Image Source: insta-ishaanmehra

बता दें शाहीन की इस पोस्ट पर बहन आलिया भट्ट और मां सोनी राजदान ने भी प्यार बरसाया है

Image Source: insta-shaheenb