रामायण की शूटिंग से पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे यश, टेका माथा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: thenameisyash

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में यश रावण के रोल में शूटिंग शुरु करने जा रहे हैं

Image Source: thenameisyash

शूटिंग शुरु करने से पहले एक्टर ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर माथा टेक आशीर्वाद लिया है

Image Source: thenameisyash

बता दें,एक्टर इस हफ्ते से मुबई में अपने सोलो सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करने वाले हैं

Image Source: thenameisyash

रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के जरूरी शेड्यूल को पूरा कर लिया है

Image Source: mynameisyash

इसी के साथ अब वो रामायण की पौराणिक दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं

Image Source: imdb

नितेश तिवारी की ये मच अवेटेड फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी

Image Source: imdb

फिल्म का पहला हिस्सा 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा और दूसरा हिस्सा साल 2027 में आएगा

Image Source: imdb

फिल्म में हनुमान के रोल में नजर आने वाले सनी देओल इस साल जून से इसकी शूटिंग शुरु करेंगे

Image Source: iamsunnydeol

वहीं यश की फिल्म टॉक्सिक अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार है

Image Source: imdb