इस एक्ट्रेसेस के पहले क्रश का नाम नहीं जानते होंगे आप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-deepikapadukone/aliabhatt/raveenatandon

अनन्नया पाडें ने ब्राइड्स टुडे से बात करते हुए ऋतिक रोशन को अपना फर्स्ट क्रश बताया था

Image Source: insta-ananyapanday/hrithikroshan

भूमि पेडनेकर एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन को पहला सेलिब्रिटी क्रश बता चुकी हैं

Image Source: insta-abhishekbachchan/bhumipednekar

तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर को अपना क्रश बताया था

Image Source: IMDb

परिणीति चोपड़ा ने बताया कि वो सैफ अली खान की जबरा फैन थीं, वो उनके फोटो वाले चिप्स के पैकेट्स इकट्ठा करती थीx

Image Source: IMDb

इनके अलावा विद्या वालन को शाहरुख खान काफी अट्रैक्ट करते थे

Image Source: IMDb

रवीना टंडन को संजय दत्त इतने पसंद थे कि वो उनके पोस्टर्स घर की दीवारों पर लगाती थीं

Image Source: insta-raveenatandon

वहीं आलिया भट्ट के बचपन में शाहिद कपूर उनकी पहली पसंद थे

Image Source: IMDb

दीपिका पादुकोण की बात करें तो वो लियोनार्डो डिकैप्रियो की फैन थीं

Image Source: insta-deepikapadukone

प्रियंका चोपड़ा भी जेरार्ड बटलर को अपना फर्स्ट क्रश बता चुकी हैं

Image Source: insta-priyankachopra/IMDb