जरीन खान खुद को फिट रखने के लिए रोजाना करती हैं योग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: INSTA/zareenkhan

जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म वीर से की थी

Image Source: INSTA/zareenkhan

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था

Image Source: INSTA/zareenkhan

उनका ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फ उनके शरीर का नहीं, बल्कि उनके मन और सोच का भी बदलाव था

Image Source: INSTA/zareenkhan

पहले उन्हें अपने वजन और लुक्स को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था

Image Source: INSTA/zareenkhan

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खुद पर काम करना शुरू किया, इस सफर में योग ने उनकी काफी मदद की

Image Source: INSTA/zareenkhan

उन्होंने योग करना शुरू किया, तो उन्हें अपने अंदर एक नई शांति और आत्मविश्वास महसूस होने लगा

Image Source: INSTA/zareenkhan

योग के अलग-अलग आसनों ने उनके शरीर को ताकत दी, वहीं ध्यान और प्राणायाम ने उनके मन को शांत किया

Image Source: INSTA/zareenkhan

जरीन अपने इंस्टाग्राम पर प्राणायाम और योग करते हुए फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं

Image Source: INSTA/zareenkhan

जरीन के वर्कआउट और योगा वीडिजो को फैंस खूब पसंद करते हैं

Image Source: INSTA/zareenkhan