अली फजल से लेकर अवनीत कौर तक, ये सितारे कर चुके हैं टॉम क्रूज से मुलाकात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-avneetkaur_13

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है

Image Source: insta-tomcruise

एक्टर की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 फ्राइडे यानी 16 मई को रिलीज होगी

Image Source: insta-tomcruise

इस बीच कई इंडियन सेलेब्स से टॉम क्रूज ने मुलाकात की है

Image Source: insta-tomcruise

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में काम कर चुके अली फजल भी टॉम क्रूज से मिल चुके हैं

Image Source: insta-alifazal9

अली फजल ने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए टॉम को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है

Image Source: insta-alifazal9

वहीं एक्ट्रेस अवनीत कौर ने भी टॉम क्रूज की मास्टर क्लास ज्वाइन की है

Image Source: insta-avneetkaur_13

इसके अलावा अवनीत ने फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 के सेट का भी दौरा किया था

Image Source: insta-avneetkaur_13

एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी टॉम से मिली थीं

Image Source: insta-jannatzubair29

वहीं फिल्ममेकर राघव शर्मा ने टॉम के साथ फोटो शेयर की है

Image Source: insta-raghav.sharma.14661