अक्षय कुमार ने फैन के साथ खेली फुगड़ी, वीडियो वायरल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: akshaykumar

अक्षय कुमार हाल ही में एक प्रमोशन इवेंट में पहुंचे जहाँ उन्होंने फैंस से खुलकर मुलाकात की

Image Source: imdb

इसी इवेंट के दौरान एक फैन के साथ उन्होंने मज़ेदार फुगड़ी खेली

Image Source: akshaykumar

फुगड़ी खेलते हुए अक्षय बिल्कुल बच्चों की तरह खुश नजर आ रहे थे

Image Source: imdb

वहां मौजूद लोग और फैंस इस पल को देखकर जोर-जोर से तालियां बजाने लगे

Image Source: imdb

यह पूरा पल कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया

Image Source: imdb

फैंस ने अक्षय की सादगी और ज़मीन से जुड़ा स्वभाव देखकर उनकी जमकर तारीफ की

Image Source: imdb

कई यूज़र्स ने लिखा कि 'असली सुपरस्टार वही होता है जो लोगों के साथ मिक्स हो जाए'

Image Source: imdb

अक्षय कुमार ने खुद भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया

Image Source: imdb

वीडियो देखकर यह साबित होता है कि अक्षय न सिर्फ बड़े एक्टर हैं, बल्कि बड़े दिलवाले इंसान भी हैं

Image Source: imdb