आमिर खान ने जूही चावला से 7 साल तक नहीं की थी बात, सालों बाद बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

आमिर खान ने छोटी सी बात पर नाराज होकर जूही चावला से लगभग 7 साल तक बात नहीं की थी

Image Source: IMDb

हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में आमिर खान ने इस बारे में बात की

Image Source: YouTube/PodVisions

उन्होंने बताया कि वे एक ही सेट पर रहकर एक-दूसरे से बात नहीं करते थे

Image Source: IMDb

बातचीत बंद होने के बावजूद वे को-स्टार्स थे और एक साथ कई फिल्में की ं

Image Source: IMDb

आमिर ने माना कि उनकी जिद और रूठने की आदत का इसकी असल वजह रही

Image Source: IMDb

आमिर ने कहा कि इसी आदत के वजह से ये लड़ाई लंबी खिंच गई थी

Image Source: IMDb

आमिर ने कहा- जूही ने कई बार बातचीत की कोशिश की, लेकिन मैंने हर बार नजरअंदाज किया

Image Source: IMDb

आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता ने भी इस मामले पर उनको समझाया था

Image Source: IMDb

रीना ने कहा था - मिलो उससे, खत्म करो ये बात

Image Source: IMDb

जिसके बाद आमिर ने जूही को कॉल किया और अपने बीच की ये लड़ाई खत्म की

Image Source: IMDb