एक बार फिर महादेव के किरदार में नजर आएंगे मोहित रैना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

एक्टर मोहित रैना एक बार फिर भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे

Image Source: bitsofzindagi_

यह किरदार वो नितेश तिवारी की आने वाली बड़ी बजट में बनी फिल्म रामायण में निभा रहे हैं

Image Source: imdb

इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं

Image Source: imdb

वहीं साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नजर आने वाले हैं

Image Source: imdb

मोहित रैना पहले भी देवों के देव महादेव सीरियल में भगवान शिव बन चुके हैं

Image Source: imdb

लोगों ने इन्हें भगवान शिव के रोल में खूब पसंद किया था,इस बार भी दर्शकों को इनसे वही उम्मीद है

Image Source: merainna

मोहित रैना की वापसी से उनके फैंस बहुत खुश हैं

Image Source: merainna

इस फिल्म में भले ही भगवान शिव का रोल छोटा हो सकता है,लेकिन कहानी में उनका महत्व बहुत बड़ा होगा

Image Source: merainna

मोहित रैना को एक बार फिर से महादेव के किरदार में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Image Source: merainna