जब आप यंग होते हैं तो हो जाता है, अक्षय संग अफेयर की बात पर ये क्या बोल गईं एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: akshaykumar

अक्षय कुमार का नाम ट्विंकल खन्ना से शादी से पहले कई एक्ट्रेस से जुड़ा

Image Source: twinklerkhanna

उन्हीं एक्ट्रसेस में से एक हैं शीबा आकाशदीप

Image Source: simplysheeba

साल 1992 में आई फिल्म मिस्टर बॉन्ड की शूटिंग के दौरान उन दोनों का नाम जुड़ा

Image Source: imdb

लेकिन समय के साथ दोनों के बीच दूरी आने की बातें भी सामने आईं

Image Source: imdb

अभी हाल ही में शीबा से एक इंटरव्यू में अक्षय को लेकर कुछ सवाल पूछे गए थे

Image Source: simplysheeba

उनसे सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अक्षय को डेट किया है

Image Source: simplysheeba

जिस पर उन्होंने पहले तो एक लंबा ब्रेक लिया और फिर जवाब दिया

Image Source: simplysheeba

उन्होंने कहा जब आप यंग होते हैं और क्लोजली काम करते हैं तो हो जाता है इश्क

Image Source: imdb

उन्होंने ये भी बताया कि अक्षय की मां और मेरी नानी साथ में कार्ड्स भी खेला करती थीं

Image Source: imdb

उनसे जब दोनों के बीच के डिफरेंस का कारण पूछा गया

Image Source: imdb

तो उन्होंने क्हा कि हम दोनों बच्चे थे मैंने उस बारे में कभी फिर बात भी नहीं करी

Image Source: simplysheeba

ये भी कहा कि 3 दशक हो गए हैं उस बात को मुझे तो कई चीजें याद भी नहीं

Image Source: simplysheeba