इलियाना डिक्रूज ने दिया हिंट, दूसरी बार बनने जा रहीं मां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ileana_official/Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज ने अपने सोशल मीडिया पर एक न्यूज शेयर की है

Image Source: ileana_official/Instagram

उनके उस न्यूज से वो चर्चा में आ गई है

Image Source: ileana_official/Instagram

दरअसल इलियाना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं

Image Source: ileana_official/Instagram

हालांकि इलियाना ने अभी तक ये साफ तौर पर नहीं बताया है

लेकिन उनके पोस्ट से साफ पता चल रहा है की वो अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की हिंट दे रही हैं

Image Source: ileana_official/Instagram

इससे पहले भी उन्होंने न्यू ईयर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ने प्रेग्नेंसी टेस्ट का वीडियो शेयर किया था

Image Source: ileana_official/Instagram

अब वहीं अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फूड की स्टोरी शेयर की है

Image Source: ileana_official/Instagram

वहीं उन्होंने लिखा, ‘बताए बिना कि आप प्रेग्नेंट हैं, बताएं कि आप प्रेग्नेंट हैं

Image Source: ileana_official/Instagram

आपको बता दें इलियाना ने अगस्त 2023 में बेटे कोका को जन्म दिया था

Image Source: ileana_official/Instagram