अक्षय कुमार को लेकर जॉन अब्राहम ने कही ऐसी बात, जानकर होगी हैरानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-unofficialakshaykumarn

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम फिर से पर्दे पर दिख सकते हैं

Image Source: facbook-Bollywoodtantrikofficial

हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार की तारीफ की है

Image Source: insta-tseriesfilms

बता दें फिल्म गरम मसाला और देसी बॉयज के सीक्वल के आने की उम्मीद लगाई जा रही है

Image Source: IMDb

इंटरव्यू में जॉन गरम मसाला और देसी बॉयज के सीक्वल के सवाल पर खुलकर बोले हैं

Image Source: IMDb

उन्होंने कहा है कि हां हम या तो एक या फिर दोनों फिल्मों को कर सकते हैं

Image Source: insta-gasjeansindia

पिंकविला से बात करते हुए जॉन ने कहा दोनों फिल्में मजेदार हैं

Image Source: Insta-gasjeansindia

जॉन ने अक्षय और अपने बीच की केमिस्ट्री को दूसरों से बेहद अलग बताया है

Image Source: IMDb

डिस्पिलिन को लेकर जॉन कहते हैं कि हम दोनों एक जैसे हैं रोज सुबह जल्दी उठते हैं और जल्दी सो जाते हैं

Image Source: insta-dabbooratnani

आगे जॉन ने कहा सच बताऊं तो मैं अक्षय से ज्यादा डिसिप्लिन्ड हूं

Image Source: insta-thejohnabraham