इस आइसक्रीम पार्लर के बड़े फैन हैं सलमान खान और अमिताभ बच्चन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे एक खास आइसक्रीम पार्लर के बहुत बड़े फैन हैं

Image Source: salmankhanfanclub

इस आइसक्रीम पार्लर का नाम है नेचुरल्स आइस्क्रीम

Image Source: amitabhbachchan

सलमान खान की इस पसंदीदा आइसक्रीम की कंपनी को 1984 में रघुनंदन एस.कामथ ने मुंबई के जुहू में शुरू किया था

Image Source: beingsalmankhan

सलमान की इस फेवरेट आइसक्रीम कंपनी को शुरुआत में सिर्फ 10 फ्लेवर्स के साथ खोला गया था

Image Source: beingsalmankhan

अमिताभ बच्चन की पसंदीदा आइसक्रीम पार्लर खासतौर पर ताजे फलों से बनी आइसक्रीम के लिए फेमस है

Image Source: amitabhbachchan

जिसे अमिताभ बच्चन और सलमान के अलावा जीतेंद्र ,हेमा मालिनी और आमिर खान जैसे एक्टर्स भी खाना पसंद करते हैं

Image Source: imdb

सलमान और अमिताभ बच्चन के इस फेवरेट आइसक्रीम पार्लर के देशभर में 150 से ज़्यादा आउटलेट्स हैं

Image Source: imdb

इसका सालाना टर्नओवर 300 करोड़ रुपये के करीब है

Image Source: naturalicecream

ये ब्रांड 100 प्रतीशत नेचुरल आइसक्रीम के लिए आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है

Image Source: naturalicecream