बॉलीवुड में लव मैरिज और डिवोर्स के किस्से आम हैं

इन्हीं किस्सों में से एक्ट्रेस रेखा की लाइफ के किस्से काफी मशहूर रहे हैं

अमिताभ से अफेयर हो या रेखा के सिंदूर तक, लोगों ने अभिनेत्री के काफी किस्से सुने हैं

रेखा ने किसी एक्टर नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन से शादी रचाई

उनके पति थे दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल

लेकिन शादी के बाद पति के कई झूठ एक्ट्रेस के आगे आ गए़

इससे हुए तमाम लड़ाई झगड़ों से तंग आकर इस जोड़े ने अलग होने का फैसला लिया

लेकिन मुकेश इस फैसले से इतने आहत हुए कि एक्ट्रेस के ही दुपट्टे से फांसी लगा ली

मरने से पहले सुसाइड नोट में रेखा के पति ने उनके लिए कोई संपत्ति नहीं छोड़ी थी

हालांकि मुकेश के एक क्लोज फ्रेंड ने बताया कि रेखा ने अपने दिवंगत पति की प्रॉपर्टी में कुछ नहीं मांगा

रेखा के प्रॉपर्टी में से कुछ न मांगने की पुष्टि मुकेश के भाई ने भी की थी