बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने डार्क कॉमेडी फिल्म देव डी से सुर्खियां बटोरी थी

अभिनेता की फिल्म ओए लकी लकी ओए ने भी कमाल परफॉर्म किया था

लेकिन ऐसी सक्सेस के बाद भी एक्टर ने एक बड़ा फैसला किया था

एक्टर एकदम से मिली शोहरत हैंडल नहीं कर पाए और देश छोड़ दिया

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा किया उन्हें अपनी खुद की फिल्म पसंद नहीं आ रही थी

वजह यह थी कि फिल्ममेकर्स एक ही तरह की फिल्म बना रहे थे

देव डी से मिले फेम से एक्टर डर गए थे क्योंकि उन्हें यह चीज दखल देने वाली लगी

एक्टर का कहना है जब कोई फिल्म फ्लॉप होती तो उन्हें काफी क्रिटिसाइज किया जाता था

तो वहीं, फिल्म हिट होने पर लोग एक्टर की तारीफ में पुल बांध देते थे

लेकिन अभय देओल ने फिल्म ओए लकी लकी ओए से अपना पॉइंट प्रूव कर दिया

हालांकि एक्टर ने जिस फेम से खुद को दूर किया था उसके लिए उन्हें पछतावा है