फेमस फिल्ममेकर राजकुमार कोहली के बेटे हैं अरमान कोहली

स्टार किड ने बॉलीवुड में हीरो बनकर डेब्यू किया लेकिन स्क्रीन पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाए

अभिनेता ने 1992 में फिल्म विद्रोही से बॉलीवुड में डेब्यू किया,लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई

इस फिल्म को अरमान के पिता राजकुमार कोहली ने ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था

फिल्ममेकर ने बेटे को औलाद का दुश्मन में कास्ट किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई

यहीं सिलसिला दुश्मन और कहर जैसे फिल्मों के साथ भी चला, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई

अरमान कोहली ने 5 साल के गैप के बाद मल्टीस्टारर फिल्म जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी से वापसी की

इस फिल्म में अभिनेता के इच्छाधारी नाग का किरदार निभाया था लेकिन यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई

2015 में अरमान ने विलेन के किरदार में अपना लक आजमाया

एक्टर ने सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में विलेन का किरदार निभाया

फिल्म तो हिट हो गई लेकिन एक्टर ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली