टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी खूब सुर्खियों में छाई हुई है

एक्ट्रेस ने 25 अप्रैल को सात फेरे लिए थे

इस ग्रैंड फंक्शन में एक्टर गोविंदा भी शामिल हुए

भांजी को लाल जोड़े में देखकर एक्टर इमोशनल हो गए

शादी में मामा गोविंदा और भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच सुलह भी हो गई

बता दें कि एक्टर और उनके भांजे के परिवारों के बीच विवाद चल रहा था

ईटाइम्स की बातचीत में कृष्णा ने बताया कि मामा को देखकर वह भी इमोशनल हो गए

वह बोले कि मामा गोविंदा उनके लिए पिता की तरह हैं

गोविंदा ने शादी में आकर फैमिली को कंप्लीट कर दिया

मामा से मिलने के बाद कृष्णा ने अपनी मामी से भी मिलने की इच्छा जताई