एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हसबैंड के घर पर स्पॉट हुईं

अभिनेत्री को अरबाज खान के बांद्रा स्थित घर पर क्लिक किया गया

मलाइका इस दौरान व्हाइट आउटफिट पहने हुए थीं

बालों को उन्होंने एक मेसी बन में बांधा हुआ था

साथ में उन्होंने सनग्लासेज, ग्रीन बैग और हील्स को पेयर किया हुआ था

एक्ट्रेस का ये पूरा लुक काफी स्टाइलिश लगा

मलाइका के साथ ही बेटे अरहान खान को भी क्लिक किया गया

अरहान भी अपनी मां के आउटफिट से ट्विनिंग करते नजर आए

हालांकि एक्ट्रेस इस बार पैप्स को पोज देते नहीं दिखीं

बताते चलें कि मलाइका-अरबाज की शादी साल 1998 से 2017 तक चली थी