प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तक किया है

वह निक जोनस के साथ साल 2018 में शादी के बंधन में बंधी थीं

इस कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही रीति रिवाजों के साथ शादी की

शादी के बाद एक्ट्रेस को दो संस्कृतियों के बीच कई बदलावों का सामना करना पड़ा

हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान प्रियंका ने इन चेंजेस पर अपने विचार सामने रखे

उन्होंने कल्चर के बदलावों पर खुलकर बातचीत की

वह बोलीं कि दोनों (प्रियंका-निक) ने इंडिया और अमेरिका के कल्चर्स को साझा किया

एक्ट्रेस के पति निक को भारत की हर चीज से प्यार है

वहीं प्रियंका स्टेट्स को अपने दूसरे घर जैसा मानती हैं

कपल ने एक दूसरे के कल्चर को लेकर काफी चीजें सीखी हैं