एक समय पर ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता गाना खूब फेमस हुआ था

गाने में लाल दुपट्टा लिए लहराती वो खूबसूरत एक्ट्रेस तो आपको याद ही होगी

जिसने फिल्म आंखें से रातोंरात महज 17 साल की उम्र में पॉपुलैरिटी हासिल की और स्टार बन गई

जी हां हम रितु शिवपुरी की बात कर रहे हैं जिनकी अदाओं को देख लोग दीवाने हो गए थे

रितु ने हिंदी के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी काम किया

हालांकि कुछ फिल्मों के बाद एक्ट्रेस का जादू गायब हो गया

फिर धीरे-धीरे रितु फिल्मों से दूर हो गईं

फिल्मों के बाद रितु ने टीवी पर अपनी किस्मत आजमाई

एक्ट्रेस ने Tv शो इस प्यार को क्या नाम दूं, विष, नजर जैसे कई सीरीयल में काम किया

2019 के बाद उन्होंने टीवी पर भी ज्यादा काम नहीं किया और एक्टिंग से ब्रेक ले लिया

आखिरी बार रितु को नेटफ्लिक्स के शो क्लास में देखा गया था

अब सालों बाद एक्ट्रेस बेहद बदल गई हैं, लेकिन वे आज भी काफी खूबसूरत हैं