ये बॉलीवुड फिल्में सभी लोगों की आंखें नम कर गईं

देवदास- पारो और देवदास के प्यार की ये दास्तां अंत में सबके आंखों में पानी ला ही देती है

मरजावां- ज़ोया और रघु के इश्क की ट्रैजिक स्टोरी है ये मूवी, जिसने सभी को रुला ही दिया था

दिल बेचारा- इस मूवी के साथ ही लोग सुशांत सिंह राजपूत को याद करके और भी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं

शेरशाह- कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी इस फिल्म ने फैंस को रुला ही डाला था

रामलीला- राम और लीला की प्रेम कहानी दोनों के सुसाइड पर आकर थमती है, जिसने सबको इमोशनल कर दिया

सनम तेरी कसम- इस फिल्म की कहानी बेहद खूबसूरत थी, जिसके साथ इसकी एंडिंग बहुत दर्दभरी रही

आशिकी 2- यूट्यूब पर मौजूद ये फिल्म भी इमोशनल मूवीज की लिस्ट में शामिल है

वीर-ज़ारा - इस फिल्म ने दर्शकों को रुला कर ही रख दिया था

रॉकस्टार- नरगिस फाखरी के कैरेक्टर की मौत के कारण इस फिल्म का क्लाइमैक्स बेहद इमोशनल था