नीलम ने अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीता है

अभिनेत्री ने 20 सालों तक इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी

अब फिर से बॉलीवुड में कमबैक की है

नीलम कोठारी ने साल 2020 में वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स आफ बालीवुड वाइव्स
से वापसी की है


उन्होंने आडिबल की आडियो सीरीज मार्वल्स: वुल्वरीन में जीन ग्रे के किरदार को आवाज दी है

फिल्म जगत में वापसी पर नीलम ने कहा मैंने कभी वापसी के बारे में सोचा नहीं था

मैं अपना ज्वैलरी का बिजनेस करके खुश थी

ये वेब सीरीज थोड़ा हटकर थी इसलिए मैंने सोचा कि इसमें हाथ आजमाते हैं

मेरी प्राथमिकताएं मेरा ज्वैलरी बिजनेस और मेरी बेटी हैं

इस बीच अगर मुझे कुछ अच्छी स्क्रिप्ट और दिलचस्प भूमिका ऑफर होती है तो उसे भी देखूंगी