सलमान-शाहरुख से मेरे मतभेद रहे हैं, आमिर खान ये क्या कह गए

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

आमिर खान ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की

Image Source: @aamirkhanproduction

उन्होंने माना कि शुरुआती सालों में तीनों के बीच एक मजबूत कॉम्पिटिशन था

Image Source: imdb

आमिर ने कहा कि वे हमेशा एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते थे

Image Source: imdb

दरअसल आमिर ने जस्ट टू फिल्मी के साथ बातचीत में ये सब बातें की

Image Source: imdb

जब एक्टर से पूछा गया कि क्या तीनों के बीच में कभी कुछ मतभेद हुआ

Image Source: imdb

तब अमिर ने तुरंत जवाब दिया बिलकुल हुआ है

Image Source: imdb

साथ ही उन्होंने कहा ये राइवलरी एक फ्रैंडली कॉम्पिटिशन जैसा था

Image Source: imdb

उन्होंने ये भी कहा कि ये कुछ नया नहीं है मैं तो वही बता रहा हूं जो पहले भी रिपोर्ट हुआ है

Image Source: imdb

आमिर ने कहा कि दोस्तों के बीच कभी-कभी मतभेद होते हैं और यह सभी रिश्तों में होता है

Image Source: imdb