सनी देओल ने क्यों कहा- मुझे कास्ट करने के लिए गट्स होने चाहिए

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsunnydeol

सनी देओल इस समय अपनी फिल्म जाट को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: iamsunnydeol

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है

Image Source: iamsunnydeol

वहीं सनी ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा उनके इतने साल के काम के एक्सपीरियंस के बाद भी

Image Source: iamsunnydeol

डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स कुछ रोल देने में हिचकिचाते हैं

Image Source: iamsunnydeol

सनी से पूछा गया कि क्या वह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के किरदारों में इंट्रेस्ट रखते हैं

Image Source: iamsunnydeol

जिसमें उनके छोटे भाई बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के साथ नेगेटिव रोल प्ले किया था

Image Source: iambobbydeol

इस पर सनी ने कहा मैं वो किरदार निभाना चाहूंगा एक एक्टर के नाते मैं उसे नेगिटिव नहीं कहूंगा

Image Source: iamsunnydeol

मैं इसे एक कैरेक्टर कहूंगा और मैं उसे पसंद करूंगा मैं तो मना नहीं कर पाऊंगा

Image Source: iamsunnydeol

लेकिन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में गट्स होने चाहिए मुझे कास्ट करने के लिए

Image Source: iamsunnydeol

वो कहेंगे कि ऑडियंस मुझे ऐसे किरदार में एक्सेप्ट नहीं करेगी और यहीं मैं फंस जाता हूं

Image Source: iamsunnydeol