जब कुणाल कामरा ने उड़ाया सलमान का मजाक, माफी मांगने से किया था इनकार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kuna_kamra

कुणाल कामरा अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं

Image Source: kuna_kamra

वहीं उन्होंने एक बार सलमान खान पर भी विवादित बयान दिया था

Image Source: kuna_kamra

दरअसल 2024 में अपने एक स्टैंड-अप शो के दौरान कामरा ने सलमान के बारे में मजाक किया था

Image Source: kuna_kamra

जिसमें एक्टर की पिछली कानूनी परेशानियों का जिक्र किया गया था

Image Source: kuna_kamra/Beingsalmankhan

इसमें 1998 का काला हिरण शिकार मामला और 2002 का हिट-एंड-रन मामला शामिल था

Image Source: kuna_kamra/Beingsalmankhan

वहीं सलमान के कई फैंस इस मजाक से नाराज हो गए थे

Image Source: kuna_kamra/Beingsalmankhan

कुणाल के सलमान को लेकर किए गए मजाक के इस वीडियो को एक शख्स ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया था

Image Source: kuna_kamra/Beingsalmankhan

जिस पर केआरके ने भी दावा किया था कि सलमान कुणाल पर मानहानि का केस करने की प्लानिंग कर रहे हैं

Image Source: kamaalrkhan

उनके इस ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए कुणाल ने लिखा था

Image Source: kuna_kamra

मैं कोई उड़ती चिड़िया या फुटपाथ नहीं हूं, मैं अपने जोक्स के लिए अब माफी नहीं मांगता

Image Source: kuna_kamra