हाउसफुल 5 की शूटिंग में आईं थी बड़ी मुश्किलें, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग असली क्रूज पर की गई थी

Image Source: akshaykumar

डायरेक्टर ने कहा क्रूज पर शूटिंग आसान नहीं थी कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था

Image Source: imdb

शूटिंग के दौरान मौसम बार-बार बदल रहा था जिससे काफी दिक्कतें आई थीं

Image Source: imdb

तरुण ने बताया कि एक बार मौसम इतना खराब हो गया था कि क्रूज के कैप्टन ने शूटिंग से मना कर दिया था

Image Source: imdb

टीम को शूटिंग के बीच में तेज तूफान का भी सामना करना पड़ा

Image Source: imdb

फिल्म की शूटिंग करीब 40 दिनों तक चली और इसमें 19 स्टार्स शामिल थे

Image Source: imdb

इतने सारे एक्टर्स के साथ शूटिंग को ठीक से संभालना भी एक बड़ी चुनौती थी

Image Source: imdb

क्रूज पर हर जगह सीमित होती है इसलिए कैमरा सेटअप, लाइटिंग और सीन बदलना काफी मुश्किल हो रहा था

Image Source: imdb

डायरेक्टर ने माना कि ये उनकी अब तक की सबसे चुनौती भरी शूटिंग में से एक थी

Image Source: imdb

ये फिल्म 6 जून 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Image Source: imdb