कपल काउंसलिंग लेने के बावजूद भी अलग हो गए थे आमिर खान और रीना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amol_pawar_artist

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली शादी को लेकर बात की

Image Source: aamirkhanactor_

उन्होंने बताया कि रीना दत्ता से अलग होने से पहले कपल काउंसलिंग ले रहे थे

Image Source: amol_pawar_artist

पिंकविला से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो कपल काउंसलिंग को लेकर बिल्कुल सपोर्ट में नहीं थे

Image Source: aamirkhanactor_

एक्टर को लगता था कि रिश्ते बचाने के लिए बाहर से मदद लेना सही नहीं है

Image Source: aamirkhanactor_

लेकिन अपने रिश्ते को संभालने के लिए वे कपल काउंसलिंग के लिए गए

Image Source: davidpoznic

दोनों के बिगड़ते रिश्ते को देखकर किसी ने उन्हें इस काउंसलिंग का सुझाव दिया था

Image Source: amol_pawar_artist

आमिर ने इंटरव्यू के दौरान खुद माना कि उस समय फैसला लेना बहुत मुश्किल था

Image Source: aamirkhanactor_

दोनों की शादी साल 1986 में हुई थी लेकिन साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया

Image Source: amol_pawar_artist

हालांकि आज भी आमिर अपनी पहली शादी और उन दिनों को सम्मान के साथ याद करते हैं

Image Source: amol_pawar_artist