महेश भट्ट ने बताया मां मुस्लिम थीं, इसलिए रिश्ता छिपाना पड़ा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: maheshfilm

महेश भट्ट ने हाल ही में अपने बचपन के कुछ खास किस्से शेयर किए

Image Source: poojab

उन्होंने बताया कि उनकी मां मुस्लिम थीं

Image Source: maheshfilm

उनके हिंदू परिवार वाले इस बात को कलंक मानते थे

Image Source: imdb

इसी वजह से उनके माता-पिता का रिश्ता छुपाया जाता था

Image Source: poojab

महेश भट्ट ने कहा कि वह खुले तौर पर अपने माता-पिता के रिश्ते के बारे में बात नहीं कर सकते थे

Image Source: imdb

उनकी मां उन्हें नहलाते समय उनका हिंदू गोत्र बताती थीं

Image Source: maheshfilm

मां यह भी सिखाती थीं कि डर लगे तो या अली मदद कहना चाहिए

Image Source: maheshfilm

महेश भट्ट का बचपन दो अलग-अलग संस्कृतियों के बीच बीता

Image Source: poojab

उन्होंने इन बातों को काफी भावुकता से याद किया

Image Source: poojab

आज भी महेश भट्ट अपने जीवन के इन पहलुओं को बड़ी ईमानदारी से निभाते हैं

Image Source: poojab