नवीना से पहले ये एक्ट्रेस भी साजिद खान पर लगा चुकी हैं यौन उत्पीड़न का आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

फराह खान के भाई साजिद खान एक बार फिर विवादों में आ गए हैं

Image Source: insta-aslisajidkhan

एक्ट्रेस नवीना बोले ने हाल ही में साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं

Image Source: insta-navina_005

नवीना ने साजिद को भयानक आदमी बताया है

Image Source: insta-navina_005

बता दें ऐसा पहली बार नहीं, साजिद पर इससे पहले कई एक्ट्रेसेस आरोप लगा चुकी हैं

Image Source: insta-aslisajidkhan

एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने साजिद पर गलत भाषा का आरोप लगाया था

Image Source: insta-salonichopra

वहीं कई बार राखी सावंत भी ऐसे आरोप लगा चुकी हैं

Image Source: insta-rakhisawant

शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद पर कई संगीन आरोप लगाए थे

Image Source: IMDb

इसके अलावा साजिद पर जिया खान की मां राबिया ने कई आरोप लगाए थे

Image Source: IMDb

साजिद खान पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं

Image Source: insta-aslisajidkhan