ऋषभ का मतलब नैतिकता, सुपीरियर, बहुत बढ़िया, एक संगीत नोट होता है.



भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं.



पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं.



ऋषभ नाम की राशि तुला होती है. इनके जीवन में संतुलन की बहुत कमी होती है.



अपनी ज़रूरतों और इच्छाओं के अनुसार अपने विचारों व सोच को बदलते रहते हैं.



ऋषभ नाम का स्‍वामी शुक्र ग्रह और शुभ अंक 6 है.



जिनका अंक 6 होता है वे बहुत आकर्षक व खूबसूरत होते हैं.



ऋषभ नाम के लोग साफ-सफाई पसंद करते हैं.



इन लोगों को अपने परिवार से काफी स्नेह और प्रेम मिलता है.