कभी भी किसी भी व्यक्ति के जीवन में अच्छा या



बुरा समय दोनों एक साथ आता है.



अगर किसी का अच्छा समय आने वाला होता है तो



भगवान उस व्यक्ति को संकेत देते हैं.



अगर आपकी नींद ब्रह्म मुहूर्त में खुलती है तो



आपका अच्छा समय आने वाला है.



ब्रह्म मुहूर्त 3 बजे से लेकर 5 बजे तक होता है.



आपके घर के द्वार पर गौ माता आती है और



भोजन की गुहार लगाती है तो किस्मत खुलने वाली है.