बिहार की राजधानी पटना में बहुत जल्द मेट्रो चलेगी

14 सितंबर 2011 को भारत के योजना आयोग ने पटना मेट्रो के लिए अनुदान दिया था

अगस्त 2025 तक मेट्रो शुरू हो जाने की संभावना है.

पटना मेट्रो का पहला चरण 2025 में पूरा होगा और कुल 26 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे

पटना में पहली मेट्रो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक चलेगी

2027 तक पटना मेट्रो को दो कॉरिडोर तक चलाने की उम्मीद है

कोरिडोर-एक में 14 स्टेशन बनाए जाएंगे

पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से आइएसबीटी तक बनने वाले कॉरिडोर-दो में 12 स्टेशन बनाए जाने हैं

दोनों ही कॉरिडोर में दो-दो इंटरचेंज स्टेशन होंगे

आने वाले समय में पटना मेट्रो को हरमिंदर साहिब गुरुद्वारा, पटना एयरपोर्ट के साथ पटना जक्शन से जोड़ा जाएगा.