प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार की एकदिवसीय यात्रा पर सिल्क सिटी के रूप में मशहूर भागलपुर पहुंचे



पीएम मोदी ने बिहार को केंद्रीय बजट में दिए गए मखाना बोर्ड की चर्चा की



वहीं मखाना को 'सुपर फूड' बताते हुए इसे दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने की बात कही



इस साल के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया



उन्होंने कहा कि मैं भी साल के 365 में से 300 दिन मखाना जरूर खाता हूं



बिहार, मखाना का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है



यहां देश के कुल मखाने का 85% से ज़्यादा उत्पादन होता है



मखाने की खेती, बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में होती है



मधुबनी, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, और किशनगंज जैसे ज़िलों में मखाने की खेती होती है