क्या आप जानते हैं बिहार में कहां-कहां होती है मखाने की खेती



अगर नहीं तो आइए जान लीजिए इसके बारे में



बता दें, मखाने की खेती मुख्य रूप से बिहार के 10 जिलों में की जाती है



इन जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और सुपौल शामिल हैं



सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया भी मखाने की खेती के लिए प्रसिद्ध हैं



कटिहार और किशनगंज भी मखाने की पैदावार में शामिल हैं



बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में मखाने की खेती सबसे ज्यादा होती है



दुनिया में जितने मखाने का उत्पादन होता है, उनमें से 90 प्रतिशत मखाने बिहार में ही उगाए जाते हैं



मखाने की उच्च गुणवत्ता के कारण इसे GI टैग भी प्राप्त है



इन जिलों के मखाने को मिथिला मखाना के नाम से जाना जाता है.