बिहार का हर शहर-हर जिला अपने खानपान के लिए काफी मशहूर है

यहां पर आपको काफी कुछ खाने के लिए मिलेगा जो काफी प्रसिद्ध है

ऐसा ही शहर हैं यहां जो बालूशाही के लिए मशहूर है

बता दें, मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी बालूशाही मिठाई के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है

यहां पर तैयार होने वाली बालूशाही मिठाई देश के अलग-अलग राज्यों में भेजे जाते हैं

यहां की बालूशाही तो बिहार के सीएम नितिश कुमार को भी बेहद पंसद है

सीतीमढ़ी के इस खास मिठाई को जीआई टैग देने की मांग भी की जा चुकी है

यहां की हर दुकानों पर आपको बालूशाही मिठाई मिल जाएंगी

ये इतना प्रसिद्ध है कि यहां से रोजाना कई क्विटल बालूशाही बाहर भेजे जाते हैं

इसी वजह से यहां की बालूशाही खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

पटना नहीं ये है बिहार का सबसे बड़ा जिला

View next story