पटना में गंगा घाटों की खूबसूरती देखते ही बनती है

यहां का नजारा काफी सुंदर होता है

आप इन घाटों पर बैठकर यहां की सुंदरता आंखों में कैद कर सकते हैं

लोग देर रात तक यहां घाटों पर बैठकर नजारे का आनंद लेते हैं

पटना में इन घाटों का अलग अलग इतिहास भी रहा है

गांधी घाट पर आप गंगा आरती देख सकते हैं

दीघा घाट पर आप सनसेट देख सकते हैं

कृष्णा घाट, गंगा नदी के किनारे सबसे लंबा घाट है

अदालतगंज घाट पर सनसेट देखते ही बनता है

पटना के बांस घाट को मोक्ष घाट भी कहा जाता है.