बिहार के पटना में कई मस्जिद हैं, लेकिन एक मस्जिद ऐसा भी है, जहां हर दुआ कबूल होती है

पटना में पत्थर की मस्जिद और मस्जिद मुल्ला मितान भी है

वहीं पटना जंक्शन का जामा मस्जिद काफी फेमस है

इस मस्जिद को 1901 में बनाया गया था

यहां नमाजियों के साथ पटना आने वाले पर्यटक भी पहुंचते हैं

मस्जिद मुल्ला मितान अन्य मस्जिदों से कई मायनों में अलग है

यहां पहली बार महिलाओं को तरावीह की दुआ में शामिल होने का मौका दिया गया

मुगल सम्राट जहांगीर के बेटे परवेज शाह उर्फ परवेज मिर्जा ने इस मस्जिद का निर्माण कराया था

ये मुगल वास्तुकला के कुछ बचे हुए स्थलों में से एक है

दरयापुर मस्जिद, पटना में भी रमजान के मौके पर नमाजियों की खासी भीड़ रहती है.