भारत में हर शहर की अपनी एक खासियत है जिसकी वजह से उसको जाना जाता है

वैसे तो बंगाल का रसगुल्ला पूरी दुनिया में मशहूर है

लेकिन हम जिस शहर की बात कर रहे हैं उस शहर के रसगुल्ले दुनियाभर में प्रसिद्ध है

बता दें हम बात कर रहे हैं बिहार के लखीसराय के बड़हिया की

यहां से रसगुल्ले की सप्लाई दूर-दूर तक की जाती है

बड़हिया शहर से गुजरने वाला हर यात्री रूककर पहले यहां के रसगुल्ले का स्वाद जरूर लेता है

लखीसराय के बड़हिया में रोजाना 25 क्विटल रसगुल्ले की बिक्री होती है

यहां के काले गुलाब जामुन. स्पंज, क्रीम चाप जैसी कई अन्य मिठाइयां भी काफी डिमांड में रहती है

इन रसगुल्ले के दाम भी काफी सस्ते हैं

आप भी जरूर आकर इन रसगुल्लों का स्वाद लेना.

Thanks for Reading. UP NEXT

बिहार का ये इलाका खिलाता है पूरे देश को मखाने

View next story