ज्यदातर लोग गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए शिमला या मनाली का प्लान करते हैं

साथ ही कुछ लोग दूर की वजह से कहीं नहीं घूम पाते

इसलिए आज हम आपको बिहार के एक शहर के बारे में बताएंगे जो शिमला मनाली को टक्कर देता है

बता दें, हम बात कर रहे हैं बिहार के रोहतास जिले की

ये जगह नेचर लवर के लिए जन्नत से कम नहीं है

रोहतास बिहार का चोथा सबसे बड़ा जिला है

यहां पर आपको पहाड़ी, हरियाली , झरने सब तरीके के नजारे देखने को मिलेंगे

अगर बात करे रोहतास के किले की तो ये काफी खूबसूरत जगहों में से एक है

इसके अलावा यहां कई सारे वॉटरफॉल हैं

यहां बैठकर आप शांति महसूस कर सकते हैं