सूर्य विस्फोट के बाद स्पेस में रेडियो संचार ठप! नासा ने शेयर की तस्वीर



नासा ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है



जो कि सूर्य की सतह से 93 मीटर की दूरी पर है



ये तस्वीर सोलर फ्लेयर की है



जो कि पिछले 6 सालों का सबसे शक्तिशाली सूर्य विस्फोट है



यह तस्वीर नासा के टेलीस्कोप ने कैप्चर की है



वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये 2017 के बाद से सबसे बड़ी ज्वाला है



इस सोलर फ्लेयर में रेडियो संचार को प्रभावित करने की क्षमता थी



जिसके चलते 2 घंटे तक रेडियो संचार ठप रहा



कई पायलटों ने संचार में बाधा की खबर दी