सूर्य पर हुआ बड़ा विस्फोट, क्या है खतरा?



यह विस्फोट पिछले 6 सालों के बाद हुआ सबसे बड़ा विस्फोट है



जो कि 2017 के सितंबर महीने के बाद देखा गया



रिपोर्ट्स के अनुसार, यह 3514 वाले सनस्पॉट पर X2.8 कैटिगरी का विस्फोट था



जो कि 14 दिंसबर को देखा गया था



वैज्ञानिकों ने इस विस्फोट के बाद चेतावनी भी जारी की है



आशंका है कि एक बड़ा सौर तूफान हमारें ग्रहों पर असर डाल सकता है



नासा के अनुसार, सूर्य 11 साल के सौर चक्र से गुजर रहा है



जिसके चलते सूर्य एक्टिव फेज में है



यही वजह है कि हमें इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं