बिग बॉस का फिनाले शुरू हो चुका है

कुछ ही देर में सीजन का विनर भी सामने आ जाएगा

लेकिन विनर की रेस से फिलहाल एक सदस्य बाहर हो गया है

वो और कोई नहीं बल्कि अरुण माशेट्टी हैं

एक्टिविटी एरिया में एक टास्क के दौरान अरुण का एविक्शन किया गया

इसी के साथ अरुण माशेट्टी ने अपना सफर 5वी पोजीशन पर खत्म किया है

और बिग बॉस को अपने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स भी मिल गए हैं

टॉप 4 में अभिषेक, मुनव्वर, अंकिता और मन्नारा आ गए हैं

ऑडियंस विनर का नाम जानने के लिए काफी एक्ससाइटेड हैं

कईं का दावा है कि टॉप 2 में अभिषेक और मुनव्वर नजर आएंगे