एपिसोड की शुरआत में टीचर अभिरा को एक और मौका देंगी

विद्या की खराब तबियत को देख अभिरा रूही से मिलने जाएगी

माफी मांग रही अभिरा को रूही गुस्से से चुप करा देगी

रूही अरमान को घर वापिस आने के लिए एक सवाल पूछेगी

जिस सवाल का जवाब देने अरमान अभिरा को झूठ बोलकर उससे मिलने जाएगा

कैफे में रूही अरमान से हमेशा उसका ही साथ देने के लिए कहेगी

और कहेगी कि अगर इसका जवाब हां मिलता है तो ही वो घर आने की सोचेगी

अरमान हां कह देता है और रूही को वापिस घर छोड़ने जाता है

लेकिन गाड़ी खराब हो जाने के कारण दोनों को साथ रुकना पड़ता है

जहां अभिरा दोनों को साथ गले मिलते हुए देख लेती है