ईशा मालवीय आजकल पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं

ईशा बिग बॉस के घर से एविक्ट होने के बाद से ही कईं इंटरव्यूज दे रही हैं

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वो अभिषेक और अपने बारे में बात करती हैं

इंस्टेंट बॉलीवुड के इंटरव्यू में उनसे उनके ब्रेकअप के बारे में पूछा जाता है

सवाल होता है कि अभिषेक के डिप्रेशन को क्या ईशा सच नहीं मानतीं?

जवाब में उन्होंने कहा कि वे अभिषेक सचमुच डिप्रेशन में था

और जितना अभिषेक परेशान था उतनी ही वो भी थीं

लेकिन उन्होंने अभिषेक की तरह हर किसी को जा-जाकर नहीं बताया

उन्होंने बात अपने तक रखी और अकेले सब कुछ सहा

और उन्हें पता था कि ब्रेकअप का मतलब जिंदगी खत्म होना नहीं होता