बिग बॉस के घर में आकांक्षी पुरी और जद हदीद के बीच लिप लॉक चर्चा का विषय बना हुआ है

अविनाश सचदेवा ने दोनों को किस करने का टास्क दिया था

लेकिन, जद हदीद का आकांक्षा को लेकर बिग बॉस के घर से एक स्टेटमेंट सामने आया है

जद हदीद ने कहा कि अब उन्हें आकांक्षा पुरी में कोई इंटरेस्ट नहीं है

अविनाश सचदेवा से बात करते हुए जद ने कहा कि आकांक्षा एक बैड किसर हैं

जद ने बताया कि जब वो आकांक्षा को किस कर रहे थे, तब आकांक्षा शिवरिंग कर रही थीं

पूजा भट्ट इस बात पर अविनाश और जद हदीद को टोकती हैं

पूजा भट्ट कहती हैं कि एक लड़की क्या करेगी जब उसे पूरी दुनिया के आगे किस करने को कहा जाए

वहीं जिया शंकर से बात करते हुए भी जद कहते हैं- आइ एम ऑफ इट

जद ने कहा कि मुझे आकांक्षा ने क्लोज आने का सिंग्नल दिया था, लेकिन अब मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है